Hindi, asked by gohelshrey, 3 months ago

गवरइया और गवरा के बीच किस बात पर बहस हुई और गवरइया को अपनी इच्छा पूरी करने का अवसर कैसे मिला?

Answers

Answered by Anonymous
12

Answer:

Explanation:

गवरइया और गवरा के बीच आदमी के वस्त्र पहनने को लेकर बहस हुई। गवरइया वस्त्र पहनने के पक्ष में थी तथा गवरा विपक्ष में था। गवरइया को आदमी द्वारा रंग-बिरंगे कपड़े पहनना अच्छा लग रहा था जबकि गवरा का कहना था कि कपड़ा पहन लेने के बाद आदमी और बदसूरत लगने लगता है। कपड़े पहन लेने के बाद आदमी की कुदरती ख़ूबसूरती ढँक जाती है। उसी बहस के दौरान गवरइया ने अपनी टोपी पहनने की इच्छा को व्यक्त किया। उसकी इच्छा तब पूरी हुई जब एक दिन घूरे पर चुगते-चुगते उसे रुई का एक फाहा मिल गया।

Answered by sohinibhandari
6

Answer:

आदमी के कपडे पहनने की बात को लेकर 'गवरइया' और 'गवरा' में बहस हुई ।

गवरइया को आदमी का रंग-बबरंगे कपडे पहनना अच्छा लगता था । जबकक गवरा का कहना

था कक कपडे पहनने से आदमी की असली खबुसूरती कम हो जाती है । वह बदसूरत लगने

लगता है । एक ददन घूरे पर चगु ते-चगु ते गवरइया को रूई का एक फाहा ममला । उसने इसे

धनु वाया, कपडा बुनवाया कफर टोपी मसलवाई इसी से उसे टोपी पहनने की इच्छा पूरी करने

का अवसर ममला ।

Explanation: Mark me the brainliest please!

Similar questions