गया की हड़बड़ाहट का क्या कारण था वह बैलों को पकड़ने में सफल होना हुआ
Answers
¿ गया की हड़बड़ाहट का क्या कारण था ? वह बैलों को पकड़ने में सफल होना हुआ ?
✎... गया की हड़बड़ाहट का कारण यह था कि हीरा और मोती दोनों बैल अपनी रस्सी छोड़कर भाग निकले थे। जब उसने बैलों के भागने का शोर सुना तो वह हड़बड़ा कर घर से भीतर निकला और बैलों को पकड़ने के लिए दौड़ा। दोनों बैल तेज गति से भाग लिया और गया ने उनका पीछा किया और शोर मचाया. लेकिन बैलों को भागने का मौका मिल गया और वह सीधे दौड़ते चले गए। इस तरह गया बैलों को पकड़ने में सफल ना हो पाया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
प्रेमचंद द्वारा निर्मित कहानी दो बैलों की कथा पशु प्रेम को दर्शाती हुई किस प्रकार मानव जीवन को प्रेरित करती है?
https://brainly.in/question/10244819
दो बैलों की कथा में लेखक ने जापान की मिसाल देकर क्या स्पष्ट किया है?
https://brainly.in/question/10431297
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
गया की हड़बड़ाहट का कारण यह था कि हीरा और मोती दोनों बैल अपनी रस्सी छोड़कर भाग निकले थे। जब उसने बैलों के भागने का शोर सुना तो वह हड़बड़ा कर घर से भीतर निकला और बैलों को पकड़ने के लिए दौड़ा। दोनों बैल तेज गति से भाग लिया और गया ने उनका पीछा किया और शोर मचाया. ... इस तरह गया बैलों को पकड़ने में सफल ना हो पाया।