Hindi, asked by mbhaumik84, 3 months ago

गया कौन था वह बैलों को कहां व क्यों लेकर जा रहा था?​

Answers

Answered by shreelatabhujel
2

दोनों बैलों का किसने और किस तरह अपमान किया? उसने ऐसा क्यों किया?

बैलों के प्रति झूरी और गया के व्यवहार में क्या अंतर था?

मोती को क्रोध क्यों आया? क्रोधावेश में उसने क्या किया?

किसान जीवन वाले समाज में पशु और मनुष्य के आपसी संबंध को कहानी में किस तरह व्यक्त किया गया है?

कांजी हौस में किन्हें कैद किया जाता है तथा उनके साथ कैसा व्यवहार होता है?

कहानी में बैलों के माध्यम से कौन-कौन से नीति-विषयक मूल्य उभरकर आए हैं?

‘दो बैलों की कथा’ के आधार पर सिद्ध कीजिए कि एकता में शक्ति होती है।

गया के घर से भागकर आए हीरा-मोती को देख झूरी, बच्चे और उसकी पत्नी ने किस प्रकार प्रतिक्रिया व्यक्त की?

Answered by MrFire600
14

Answer:

Uʀ ᴀɴsᴡᴇʀ ✔︎

गया के घर से भागकर आए हीरा-मोती को देखकर झूरी स्नेह से गदगद हो गया। वह उन्हें प्यार से गले लगाकर चूमने लगा । गाँव के सभी बच्चों ने तालियाँ बजाकर दोनों बैलों का स्वागत किया। हीरा-मोती उनके लिए किसी विजयी से कम नहीं थे | बच्चों ने उन्हें सम्मानित करने का मन बनाया। ईनाम स्वरुप उनके लिए कोई बच्चा अपने घर से रोटियाँ, कोई गुड़, कोई चोकर और कोई भूसी आदि ले आया। झूरी की पत्नी दोनों बैलों को अपने द्वार पर आया हुआ देखकर जल-भुन गई | वह उन्हें नमकहराम कहने लगी। उसने झूरी से कहा कि ये दोनों काम के डर से वहाँ से भाग आए हैं | उसने नौकर को चेतावनी दे दी कि इन्हें खाने को सूखा भूसा ही दिया जाए।

{\mathbb{\colorbox {aqua} {\boxed{\colorbox {lime} {\boxed{\colorbox {aqua} {Aɴsᴡᴇʀ ♫︎}}}}}}}

Similar questions