Hindi, asked by tanya9045, 11 months ago

Gaya Ke Ghar Se Pahle bar Bhag Jane par Heera aur Moti Ka Kaisa Swagat Hua aur kyon​

Answers

Answered by bhatiamona
27

गया के घर से पहली बार भाग जाने पर हीरा और मोती का कैसा स्वागत हुआ और क्यों?

यह प्रश्न  ‘दो बैलों की कथा’  कहानी से लिया गया है| ये कहानी हीरा और मोती नामक दो बैलों की कहानी है जिसे मुंशी प्रेम चंद ने लिखा है| प्रस्तुत कहानी में लेखक ने मनुष्य तथा पशु के भावनात्मक सम्बन्धों को हीरा और मोती दो बैलों के माध्यम से व्यक्त किया है।  

गया के घर से पहली बार भाग आने पर हीरा और मोती का झूरी के घर स्वागत बहुत अच्छे से हुआ| हीरा-मोती को देखकर झूरी का हृदय खुश हो गया और वह उन्हें गले से लगाकर चूमने लगा| बच्चों ने भी तालियाँ बजाकर दोनों बैलों का स्वागत किया|

परन्तु झूरी की पत्नी को यह सब अच्छा नहीं लगा वह बोली कि यह बैल कामचोर बन कर मेरे भाई के घर से भाग आए|  झूरी की पत्नी ने उन्हें अच्छा खाना देना बंद कर दिया। उसने सोच लिया कि वह उन्हें सुखा भूसा ही देगी।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/9791495

Characters from do bailon ki katha

Answered by SuryanshPushkar
8

Answer:

Explanation:Answer In Photo.

Attachments:
Similar questions