Hindi, asked by amittripathi9902, 1 month ago

(घ) अंधी को बच्चा कितने वर्ष पहले कहाँ मिला?​

Answers

Answered by qwstoke
1

अंधी को बच्चा लगभग पांच वर्ष पूर्व मिला था।

  • अंधी भिखारिन मंदिर के बाहर फूल व मालाएं बेचती थी, घर लौटकर दस वर्षीय बच्चे को खिलाती पिलाती थी।
  • उसने अपने घर के पिछवाड़े में एक हांडी छुपा रखी थी जिसमे वह बच्चे के लिए रुपए जमा करती थी। अंधी भिखारिन ने चोरी हो जाने के डर से वे रुपए सेठ बनारसी दास के यहां जमा करवाए।
  • एक दिन वह बालक बीमार पड़ गया , उसके इलाज के लिए भिखारिन सेठजी से अपने रुपए लेने गई परन्तु सेठजी ने रुपए देने से इंकार कर दिया।
  • भिखारिन सेठजी की कोठी के बाहर धरना दे कर बैठ गई, जब सेठजी बाहर आए तब आश्चर्य चकित रह गए ।
  • दरअसल यह बच्चा सेठ बनारसी दास का बेटा मोहन था जो सात वर्ष पूर्व मेले में खो गया था।
Similar questions