(घ) 'अलंकार रत्नाकर' के लेखक हैं-
(i) याकूब खाँ
(ii) जसवंत सिंह
(iii) दलपति राय वंशीधर
(iv) भिखारी दास।
Answers
Answer:
I) yakoob Khan
according to Arihant publication book
अलंकार रत्नाकर' के लेखक हैं-
(i) याकूब खाँ
(ii) जसवंत सिंह
(iii) दलपति राय वंशीधर
(iv) भिखारी दास।
सही जवाब :
(iii) दलपति राय-वंशीधर
व्याख्या :
'अलंकार रत्नाकर' के लेखक दलपति राय-बंशीधर थे। दलपति राय और वंशीधर ने अलंकार रत्नाकर नामक ग्रंथ की रचना की। इस ग्रंथ की रचना उन्होंने सन 1792 ईस्वी में की थी। दलपति राय ने बंशीधर के साथ मिलकर अलंकार रत्नाकर नामक ग्रंथ की रचना की थी यानी दलपति राय और बंशीधर दो अलग-अलग लेखक थे, जिन्होंने साथ मिलकर इस ग्रंथ की रचना की थी। इस ग्रंथ को महाराजा जसवंत सिंह के भाषा भूषण नामक ग्रंथ को आधार बनाकर लिखा गया था। दलपति राय एक अच्छे कवि भी थे जिन्होंने हिंदी में कई कविताओं की रचना की। अलंकार रत्नाकर ग्रंथ में अलंकारों के स्वरूप को समझने का प्रयास किया गया है।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/18678872
चिंतामणि किस विधा की रचना है?
https://brainly.in/question/13769323
"हिस्ट्री ऑफ कास्ट इन इंडिया" पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(अ) श्रीनिवास
(ब) मजूमदार
(स) केतकर
(द) सभी