Science, asked by kundan43444, 2 months ago

(घ) बीजों का अंकुरण
(ड) ओ.आर.एस
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:-
5.
10
(क) सूर्यमणि कहती है "अगर जंगल नहीं बचे तो हम भी नहीं बचेंगे।" ऐसा क्यों?
(ख) क्या बारिश के बिना भी खेती की जा सकती है? अगर हाँ तो कैसे?
(ग) बच्चों को पोलियों की दवा सरकार द्वारा बार-बार क्यों पिलाई जाती है?
(घ) विद्यालय में आयरन की गोली क्यों दी जाती है? आयरन का शरीर से क्या संबंध है?
(ड) तुम अपने इलाके में क्या-क्या तरक्की देखना चाहोगे?
आप कैसे सिद्ध करोगे कि नमक पानी में घुलनशील है तथा चॉक पाउडर नहीं?
किसी भी एक मशीन का चित्र बनाओ तथा नामांकित करो। (उदाहरण के तौर पर कम्प्यूटर,
बाइक, साईकिल, कार अथवा कोई अन्य)
6.
5
7.
5​

Answers

Answered by shishir303
0

(क) सूर्यमणि कहती है "अगर जंगल नहीं बचे तो हम भी नहीं बचेंगे।" ऐसा क्यों?

➲ सूर्यमणि ऐसा इसलिए कहती है, क्योंकि उन लोगों का यानी आदिवासी लोगों का जीवन जंगल के संसाधनों पर ही आश्रित है यदि जंगल के संसाधन नहीं बचेंगे, जंगल नहीं बचेंगे तो उनका अस्तित्व भी समाप्त हो जाएगा।

(ख) क्या बारिश के बिना भी खेती की जा सकती है? अगर हाँ तो कैसे?

➲ हाँ, बारिश के बिना भी खेती की जाती सकती है। बारिश बिना खेती के अनेक उपाय हैं, जैसे  नदियाँ, नहर, भूमिगत जल, तालाब आदि।

(ग) बच्चों को पोलियों की दवा सरकार द्वारा बार-बार क्यों पिलाई जाती है?

➲ बच्चों को पोलियो की दवा सरकार द्वारा बार-बार खिलाने का उद्देश्य यह होता है कि सभी बच्चों में एक साथ पोलियो की प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाए और उस पूरे क्षेत्र के बच्चों के में किसी में भी पोलियो का विषाणु पनप नहीं पाए।

(घ) विद्यालय में आयरन की गोली क्यों दी जाती है? आयरन का शरीर से क्या संबंध है?

➲ विद्यालय मे आयरन की गोली खून कमी को पूरा करने को दी जाती है, जिसे एनीमिया कहते हैं। आयरन शरीर के बेहद आवश्यक तत्व है। यह बच्चों की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आयरन की कमी होने से बच्चों की बढ़ोतरी पर प्रभाव पड़ता है। इसलिए बच्चों के समुचित मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए आयरन की गोली दी जाती है।  

(ड) तुम अपने इलाके में क्या-क्या तरक्की देखना चाहोगे?

➲ हम अपने इलाके अच्छे विद्यालय, अस्पताल, सड़कें, अच्छी यातायात व्यवस्था देखना चाहेंगे।  

(च) आप कैसे सिद्ध करोगे कि नमक पानी में घुलनशील है तथा चॉक पाउडर नहीं?

➲ नमक पानी में घुलनशील है, और चॉक पाउडर नही, इसके लिए हमें नमक औऱ चॉक पाउडर की पानी में विलेयता प्रकृति को जानना होगा।  

इसको सिद्ध करने के लिये हम एक परखनली में शुद्ध जल को लेते हैं और उसको परखनली स्टैंड में रख देते हैं। एक दूसरी परखलनी में शुद्ध जल लेकर उसको भी परखनली स्टैंड में लगा देते हैं। अब पहली परखनली में हम चार-पाँच चुटकी नमक डालेंगे और दूसरी परखनली में हम चार-पाँच चुटकी चॉक पाउडर डालेंगे।  

हम देखते हैं कि धीरे-धीरे नमक पानी में पूरी तरह घुल जाता है, और थोड़ी देर में पूरी तरह दिखना बंद हो जाता है, जबकि चॉक पाउडर पानी में नहीं घुलता और नीचे बैठ जाता है। नमक के पानी वाली परखनली को हिलाने पर भी पानी पर पहले की तरह ही रहता है, यानि उसमें नमक पूरी तरह घुल चुका है। चॉक पाउडर वाली परखनली को हिलाने पर चॉक पाउडर पानी में तैरने लगता है, और परखनली को हिलाना बंद करने पर वापस नीचे बैठ जाता है। इस तरह सिद्ध होता है कि नमक पानी में घुलनशील है, और चॉक पाउडर घुलनशील नही है। यदि नमक पानी में घुलनशील नहीं होता तो वह भी चॉक पाउडर की तरह परखनली में नीचे बैठ जाता।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions