घ) ३. बेंद्रे साहब कौन थे? क) सर्राफा बाजार में व्यापारी थे ख) सर्राफा बाजार में ऑन स्पॉट पेंटिंग करते थे ग) सर्राफा बाजार में जौहरी थे घ) वे हिसाब किताब रखने का काम करते थे
Answers
Answered by
1
Explanation:
नारायण श्रीधर बेंद्रे का जन्म 21 अगस्त, 1910 को मध्य प्रदेश के इंदौर नगर में हुआ। कला की प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने राजकीय कला विद्यालय, इंदौर से प्राप्त की और उच्च शिक्षा 1933 में गवर्नमेंट डिप्लोमा, बंबई (वर्तमान मुम्बई) से। पर्यटन की अभिरूचि के कारण उन्होंने अनेक यात्राएं कीं और इन यात्रा दृश्यों को अपनी कलाकृतियों भिन्न-भिन्न शैलियों में ढाल कर प्रस्तुत किया। उनका समस्त कला जीवन ऐसे अनुभवों से परिपूर्ण है।
Similar questions