"घोडागाड़ी? घोडागाड़ी क्या होगी। बस थोड़ी दूर पर ही तो रहते हैं।"
थोड़ी दूर चलने के बाद, बैठक खाना रोड के एक ठिकाने पर हम सभी पहुँचे। "जगह लेकिन
बहुत ही कम है।" रांगाकाका ने कहा।
माँ ने थके हुए स्वर में कहा, "उससे क्या हुआ? हम ही भला कौन राजमहल में रहने वाले हुए!"
"लेकिन खाना-पीना आज महलों जैसा ही करना होगा। चल तो नीलू मेरे साथ, बाजार से देखकर
एक अच्छी-सी मछली खरीद लाते हैं।"
नीलू एकदम अवाक था। शाम हो गई थी। रास्ते के किनारे बत्तियाँ जल गई थीं। इस वक्त बाजार?
Answers
Answered by
1
Answer:
ye kya hai ji ☺☺
Similar questions