Hindi, asked by arti93748, 9 months ago

घ फ्रीडा लॉरेंस कौन थीं? उनका कौन-सा कथन उनके पति
को प्रकृति प्रेमी सिद्ध करता है।​

Answers

Answered by shishir303
3

¿ फ्रीडा लॉरेंस कौन थीं? उनका कौन-सा कथन उनके पति  को प्रकृति प्रेमी सिद्ध करता है ?

✎... फ्रीडा लॉरेंस डी एच लॉरेंस की पत्नी थीं। उनका यह कथन उनके पति डी एच लॉरेंस के प्रकृति प्रेम को सिद्ध करता है कि उन्होंने अपने पति के बारे में कहा कि लॉरेंस के बारे में वह बहुत अधिक नहीं जानती। हमारे छत पर आने वाली गौरैया उनके बारे में अधिक जानती है, क्योंकि वह अपना काफी समय गौरैया के साथ बिताते थे। उनकी गौरैया उनके साथ अंतरंग साथी जैसा व्यवहार करती थी। उनका यह कथन उनके पति डी एच लॉरेंस का पक्षियों और प्रकृति के प्रति प्रेम को प्रकट करता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

लॉरेंस के बारे में कौन अधिक जानता था इससे लारेंस के किस गुण का पता चलता है।

https://brainly.in/question/24080806

किस घटना ने सालिम अली के जीवन को बदल दिया  

https://brainly.in/question/10860278  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions