Hindi, asked by roshankurrey207, 2 months ago

(घ) 'गबन' उपन्यास की नायिका का नाम लिखिए।
(ङ) 'गदल' क्या है?
(च) 'चीफ़ की दावत' में मुख्य पात्र का नाम लिखिए।
(छ) अब्दुल गनी कौन है?
(ज) घीसू किस कहानी का पात्र है?
(झ) सिरचेन किस कहानी का पात्र है?
(ब) मोहन राकेश की किसी एक कहानी का नाम
लिखिए।​

Answers

Answered by rajesh1damodaran
2

Answer:

1.ग़बन' की नायिका, जालपा, एक चन्द्रहार पाने के लिए लालायित है। उसका पति कम वेतन वाला क्लर्क है यद्यपि वह अपनी पत्नी के सामने बहुत अमीर होने का अभिनय करता है। अपनी पत्नी को संतुष्ट करने के लिए वह अपने दफ्तर से ग़बन करता है और भागकर कलकत्ता चला जाता है जहां एक कुंजड़ा और उसकी पत्नी उसे शरण देते हैं।

3.भीष्म साहनी लिखित चीफ की दावत कहानी, मौजूदा पीढ़ी में दिन-ब-दिन हो रहे नैतिक क्षरण एवं मूल्यों में हो रहे निरंतर गिरावट को शिद्दत के साथ उजागर करता है. इस कहानी के मुख्य पात्र मिस्टर शामनाथ, उनकी पत्नी एवं विधवा बूढ़ी मां है.0

5.कफन कहानी के लेखक मुंशी प्रेमचंद्र जी हैं। कफन कहानी के मुख्य पात्र घीसू हैं।

6.ठेस' कहानी का नायक सिरचन है।

7.अंधेरे बंद कमरे, अन्तराल, न आने वाला कल। आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस, आधे अधूरे, पैैैर तले की जमीन (अधूरा, कमलेश्वर ने पूरा किया) । क्वार्टर तथा अन्य कहानियाँ, पहचान तथा अन्य कहानियाँ, वारिस तथा अन्य कहानियाँ। मृच्छकटिक, शाकुंतलम।

Sorry, I don't know the answer for the question 2 and 4.

Explanation:

Please mark me as the brainliest.

Similar questions