(घ) गली कड़ी के सहारे चलता ढुंआ किसी तरह मध्ये के पास पहुंच गया। मलबे में अब मिट्टी दी मिट्टी थी जिसमें जदांतहा टूटी और जली हुई ईट बाहर झांक रही थी तोड़े और लकड़ी का सामान उसमें से कब का निकाला जा चुका था केवल एक जते हुए दरवाजे का चौसट न जाने कैसे बचा रह गया था। पीछे की तरफ जली हुई दो अलमारियां की जिनकी कालिस पर अब सफेदी की हल्की हल्की तह उभर आई थी।
Answers
Answered by
0
Answer:
ईंटों को बनाने की प्रक्रिया कई चरणों में की जाती है, जो की बहुत ही जटिल और परिश्रम भरा काम है। ईंटों को बनाने से लेकर ईट के पकाने तक की सारी जानकारी हम इस लेख के माध्यम से जानेगे। ईंटों के निर्माण में निर्माण सामग्री का बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। निर्माण सामग्री और उन्हें बनाने की विधि ही अच्छी ईंटों की गुणवता तै करती हैं।
Similar questions