(घ) गद्यांश से संबंधित प्रश्नों के सही विकल्प छाँटिए-
शैतान का हाल भी पढ़ा ही होगा। उसे यह अभिमान हुआ था कि ईश्वर का उससे बढ़कर
सच्चा, भक्त कोई है ही नहीं। अंत में यह हुआ कि स्वर्ग से नरक में ढकेल दिया गया।
शाहेरूम ने भी एक बार अहंकार किया था। भीख माँग-माँगकर मर गया। तुमने तो अभी
केवल एक दरजा पास किया है और अभी से तुम्हारा सिर फिर गया, तब तो तुम आगे बढ़
चुके। यह समझलो कि तुम अपनी मेहनत से नहीं पास हुए, अंधे के हाथ बटेर लगगई।
Option 1
Clear selection
1- पाठ का नाम क्या हैं ?
O O
(क) बड़े भाई साहब
1
O
(ख) हरिहर काका
O O
(ग) गिरगिट
Answers
Answer:
Answer:
NCERT Solutions for Class 12 Hindi Core – अपठित गद्यांश-बोध
NCERT Solutions for Class 12 Hindi Core – अपठित गद्यांश-बोध
अपठित गदयांश क्या है?
वह गद्यांश, जिसका अध्ययन विद्यार्थियों ने पहले कभी न किया हो, उसे अपठित गद्यांश कहते हैं। अपठित गद्यांश देकर उस पर भाव-बोध संबंधी प्रश्न पूछे जाते हैं ताकि विद्यार्थियों की भावग्रहण-क्षमता का मूल्यांकन हो सके।
अपठित गदयांश हल करते समय ध्यान देने योग्य बातें-
अपठित गद्यांश का बार-बार मूक वाचन करके उसे समझने का प्रयास करें।
इसके पश्चात प्रश्नों को पढ़ें और गद्यांश में संभावित उत्तरों की रेखांकित करें।
जिन प्रश्नों के उत्तर स्पष्ट न हों, उनके उत्तर जानने हेतु गद्यांश को पुन: ध्यान से पढ़ें।
प्रश्नों के उत्तर अपनी भाषा में दें।
उत्तर संक्षिप्त एवं भाषा सरल और प्रभावशाली होनी चाहिए।
यदि कोई प्रश्न शीर्षक देने के संबंध में हो तो ध्यान रखें कि शीर्षक मूल कथ्य से संबंधित होना चाहिए।
शीर्षक गद्यांश में दी गई सारी अभिव्यक्तियों का प्रतिनिधित्व करने वाला होना चाहिए।
अंत में अपने उत्तरों को पुन: पढ़कर उनकी त्रुटियों को अवश्य दूर करें।