Hindi, asked by ansaridanish98509068, 8 months ago

घोड़ा घास खा रहा था ( पूर्ण वर्तमान काल )

A घोड़ा घास खा चुका है

B घोड़ा घास खाता है

which is the correct option

Answers

Answered by shishir303
1

‘घोड़ा घास खा रहा था’ इस वाक्य का ’पूर्ण वर्तमान काल’ होगा..

➲ घोड़ा घास खा चुका है

स्पष्टीकरण ⦂

⏩ पूर्ण वर्तमान काल में वर्तमान समय में कार्य के पूर्ण रूप से सम्पन्न हो जाने का बोध होता है, अर्थात वर्तमान समय में कार्य पूर्ण हो चुका होता है।

उदाहरण के लिए...

रमेश विद्यालय गया है।

माँ ने अभी खाना बनाया है।

राजू सो कर उठा है।

अशोक नहा चुका है

ऊपर दिया गया वाक्य ‘घोड़ा घास खा रहा था’ जो कि एक अपूर्ण भूतकाल है, उसका पूर्ण वर्तमान काल रूप होगा...

घोड़ा घास खा चुका है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions