Hindi, asked by vkvicky2666, 6 months ago

घ) 'हाथ कटने का' इस कहानी मे क्या अर्थ हैं?
O घायल होना
O काम करने में असमर्थ होना
O O
हाथों से रोजगार छीनना​

Answers

Answered by shishir303
4

सही जवाब है...

O  हाथों से रोजगार छीनना​

स्पष्टीकरण:

हाथ कटने का इस कहानी में विशिष्ट अर्थ यह है कि हाथों से रोजगार छिन गया। यानि कि व्यक्ति बेरोजगार हो गया।

सामान्य अर्थों में हाथ कटने से तात्पर्य किसी शारीरिक दुर्घटना घटित होने से होता है, जिसमें शरीर का मुख्य अंग हाथ कट जाता है। लेकिन इस कहानी में हाथ काटना रोजगार के प्रतीक के रूप में प्रयुक्त किया गया है। रोजगार भी हाथों की तरह ही होता है। जिस जिस तरह हाथों के बिना कोई भी कार्य आसान नहीं, उसी तरह रोजगार के बिना भी इस जीवन में जीना आसान नहीं है, क्योंकि जिस तरह हाथ कटने से व्यक्ति एकदम असहाय हो जाता है, रोजगार छिन जाने पर भी व्यक्ति और असहाय जाता है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by ubesh41
0

Answer:

i am very smart

Explanation:

a to z

Similar questions