Hindi, asked by vishalgurung, 7 months ago

घ) i) निम्नलिखित श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्दों के अर्थ लिखिए-
उपयुक्त- उपर्युक्त , गृह - ग्रह​

Answers

Answered by NayanaNandana
0

Answer:

उपयुक्त और उपर्युक्त का अर्थ वाक्यनुसार ही होगा…

उपयुक्त

जो उपयोग या काम में लाया गया हो या लाया जा चुका हो।

जो किसी विशिष्ट स्थिति में किसी के साथ पूरी तरह से ठीक बैठता या मेल खाता हो।

जो किसी विशिष्ट अपेक्षा या आवश्यकता की पूर्ति के लिए हर तरह के योग्य या समर्थ हो।

विधिक,.सामाजिक आदि दृष्टियों से उचित और तर्क संगत ।

उपर्युक्त

जिसका उल्लेख ऊपर या पहले हो चुका हो

ऊपर या पहले कहा हुआ।

जिसका उल्लेख या चर्चा पहले या ऊपर हो चुकी हो।

ग्रह का प्रयोग ज्योतिष शास्त्र में नक्षत्रों के लिये किया जाता है जह कि गृह का प्रयोग आम तौर पर घर ठिकाने के लिये किया जाता है।

Similar questions