Hindi, asked by 2009000377, 4 months ago


(घ) जूझ कहानी में आनंदा ने अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए माँ को कौन-सा उपाय सुझाया? 1
(1) पिताजी से अकेले में इस संबंध में बात करने का
(2) दत्ता जी राव से इस संबंध में बात करने का
(ज) विद्यालय के अध्यापक से इस संबंध में बात करने का
(4) अन्य गाँव के विद्यालय में नाम लिखवाने का​

Answers

Answered by jahanvisharma2910200
1

Answer:

(2) is the correct answer

Explanation:

पढ़ाई-लिखाई के संबंध में लेखक और दत्ता जी राव का रवैया सही था। लेखक का दृष्टिकोण पढ़ाई के प्रति यथार्थवादी था। उसे पता था कि खेती से गुजारा नहीं होने वाला। पढ़ने से उसे कोई-न-कोई नौकरी अवश्य मिल जाएगी और गरीबी दूर हो जाएगी। वह सोचता भी है-पढ़ जाऊँगा तो नौकरी लग जाएगी, चार पैसे हाथ में रहेंगे, विठोबा आण्णा की तरह कुछ धंधा-कारोबार किया जा सकेगा। दत्ता जी राव का रवैया भी सही है। उन्होंने लेखक के पिता को धमकाया तथा लेखक को पाठशाला भिजवाया। यहाँ तक कि खुद खर्चा उठाने तक की धमकी लेखक के पिता को दी। इसके विपरीत, लेखक के पिता का रवैया एकदम अनुचित था। उसकी यह सोच, ‘तेरे ऊपर पढ़ने का भूत सवार हुआ है। मुझे मालूम है बालिस्टर नहीं होने वाला है तू”-एकदम प्रतिगामी था। वह खेती के काम को ज्यादा बढ़िया समझता था तथा स्वयं ऐयाशी करने के लिए बच्चे की खेती में झोंकना चाहता था।

Similar questions