Hindi, asked by sarmidhanush123, 11 months ago


(घ)जिसने गिलास तोड़ा है, खड़ा हो जाए ( रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए)​

Answers

Answered by Rajnishkumarchaubey
11

Answer: mishrit Vakya

Explanation:

Answered by rihuu95
1

Answer:

रचना के आधार पर वाक्य-"जिसने गिलास तोड़ा है, खड़ा हो जाए "   के वाक्य भेद हैं-

मिश्र वाक्य

Explanation:

वाक्य-"जिसने गिलास तोड़ा है, खड़ा हो जाए "

मिश्र वाक्य की परिभाषा

ऐसे वाक्य जिनमें सरल वाक्य के साथ-साथ कोई दूसरा उपवाक्य भी हो, वे वाक्य मिश्र वाक्य कहलाते हैं।जिनमेँ एक प्रधान वाक्य होता है एवं दूसरा वाक्य आश्रित होता है, मिश्र वाक्योँ की रचना एक से अधिक ऐसे साधारण वाक्योँ से होती है।

मिश्र वाक्य में प्रधान वाक्य को आश्रित उपवाक्य से जोड़ने के लिए जो आपस में ‘कि’; ‘जो’; ‘क्योंकि’; ‘जितना’; ‘उतना’; ‘जैसा’; ‘वैसा’; ‘जब’; ‘तब’; ‘जहाँ’; ‘वहाँ’; ‘जिधर’; ‘उधर’; ‘अगर/यदि’; ‘तो’; ‘यद्यपि’; ‘तथापि’; आदि का प्रयोग किया जाता है।

मिश्र वाक्य के कुछ अन्य उदाहरण-

  1. जो औरत वहां बैठी हैं वो मेरी माँ है।
  2. जो लड़का कमरे में बैठा है वह मेरा भाई है।
  3. यदि परिश्रम करोगे तो उत्तीर्ण हो जाओगे।
  4. मैं जानता हूँ कि तुम्हारे अक्षर अच्छे नहीं बनते।

Similar questions