Hindi, asked by Tabraizlodhiya, 9 months ago

घ. जब एक व्यंजन ध्वनि समान ध्वनि से जुड़ती है तो उसे _____व्यंजन कहते हैं।​

Answers

Answered by gauravroy810
3

Explanation:

अंत्स्था

।।।।।।।।।।.............।।।।।।।।।।

Answered by krishna210398
0

Answer:

जब एक व्यंजन ध्वनि समान ध्वनि से जुड़ती है तो उसे  वर्ण व्यंजन कहते हैं।​

Explanation:

जहाँ वर्ण लिखने, पढ़ने और देखने के लिए प्रयुक्त होता है वहीं ध्वनि बोलने और सुनने के लिए। जैसे- अ, आ, इ, ई और क, ख, ग, घ आदि को जब मुँह से बोला जाता है तब ये ध्वनियाँ कहलाती हैं। वहीं इनके लिखित रूप को 'जब एक व्यंजन ध्वनि समान ध्वनि से जुड़ती है तो उसे _____व्यंजन कहते हैं।​(varn) कहते हैं।

किन्हीं दो या अधिक भाषाओं के बीच वर्णगत अंतर हो सकता है परंतु ध्वनिगत् अंतर नहीं होता। उदाहरण के रूप में अंग्रेजी का computer और हिंदी के कंप्यूटर में ध्वनिगत् अंतर नहीं है, क्योंकि दोनों एक ही प्रकार की ध्वनियाँ हैं। लेकिन लिखने में दोनों भाषाओं के चिह्न बिल्कुल अलग हैं इसलिए वर्णगत् अंतर है।

वर्ण या अक्षरों के क्रमबद्ध एवं व्यवस्थित समूह को वर्णमाला (Varnamala) कहते हैं। अतः हिंदी भाषा में समस्त वर्णों के क्रमबद्ध एवं व्यवस्थित समूह को हिंदी वर्णमाला (Hindi Varnamala) कहते हैं। हिंदी वर्णमाला (Hindi Varnamala) में 44 अक्षर होते हैं, जिसमें 11 स्वर एवं 33 व्यंजन हैं। दरअसल, प्रत्येक भाषा अपने आप में एक व्यवस्था है हिंदी में भी सभी वर्गों को एक व्यवस्था में रखा गया जिसे हम उस भाषा की वर्णमाला के नाम से जानते हैं।

#SPJ3

Similar questions