Hindi, asked by priyanshu01080, 10 months ago

घ) कागज़ के सही इस्तेमाल से पेड़ों की रक्षा कैसे होगी?​

Answers

Answered by jaikumardhalod
0

Answer:

कागज के सही इस्तेमाल से पेड़ों की रक्षा इस प्रकार से होगी कि पेड़ से ही कागज बनता है I यदि हम कागज को ऐसे ही व्यर्थ कर देंगे तो अनेकों हजार पेड़ों को काटना पड़ेगा क्योंकि कागज बनाने के लिए पेड़ों की आवश्यकता होती है और यदि हमने ज्यादा पेड़ काटे तो हमें ऑक्सीजन सही मात्रा में नहीं मिल पाएगी और हमारा ही जीवन संकट में पड़ जाएगा इसीलिए यदि हम जितना कम से कम कागज को प्रयोग करेंगे उतना ही पेड़ों की संरक्षा होगी तो इसीलिए हमें कागज को व्यर्थ नहीं करना चाहिए और उसका सही इस्तेमाल करना चाहिए

Similar questions