Hindi, asked by chandakmahesh30, 5 months ago

(घ) किस कारण से देश में मानव के बीच, घृणा, ईघ्या,
वैमनस्यता एवं कटुता में कमी नहीं आई है?
(1) नफ़रत से
(ii) सांप्रदायिकता से
(ii) अमीरी गरीबी के कारण
(iv) वर्ण-भेद के कारण
f-​

Answers

Answered by shishir303
4

इस प्रश्न का सही विकल्प होगा...  

➲ सांप्रदायिकता से  

व्याख्या :

⏩ सांप्रदायिकता के कारण देश में मानव के बीच घृणा, ईर्ष्या, वैमनस्यता एवं कटुता में कमी नहीं आई है। सांप्रदायिकता एक ऐसा प्रमुख कारण बन गई है, जिसके कारण देश के लोगों में वैमनस्य बढ़ता ही जा रहा है और लोगों के बीच एक दूसरे के प्रति ईर्ष्या एवं कटुता बढ़ती तथा वैमनस्य का भाव बढ़ता जा रहा है।

देश के नेता लोग धर्म और जाति के आधार पर अपने हितों को साधने हेतु और सत्ता के लालच में विभिन्न समुदाय के लोगों के मन सांप्रदायिकता रूपी जहर घोल रहे हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by kalaiselvideepika200
2

Answer:

2 is the answer for this question

Similar questions