(घ) किस समास में पहला पद प्रधान तथा अव्यय होता है?
(1 )कर्मधारय
(2) अव्ययीभाव
(3) बहुव्रीहि
Answers
Answered by
6
Explanation:
अव्ययीभाव समास में पहला पद प्रधान तथा अव्यय होता है।
Answered by
0
अव्यययी भाव समास में पहला पद प्रधान तथा अव्यय होता है।
विकल्प (2) सही विकल्प है।
- अव्यय : जिन शब्दो पर कारक, लिंग, काल आदि से कोई अंतर न पड़े उन्हें अव्यय कहते है। दूसरे शब्दों में लिंग , कारक व काल के परिवर्तन से जो शब्द अपरिवर्तित रहे , उन्हें अव्यय कहते है।
- अव्ययी भाव समास में अव्यय के मेल से समस्त पद भी अव्यय बन जाता है।
- अव्ययीभाव समास के प्रथम पद में अा, अनु, प्रति, हर, भर , यथा आदि का प्रयोग होता है।
- अव्ययीभाव समास के उदाहरण:
- आजन्म : जन्म से लेकर
- प्रतिदिन : दिन - दिन या हर दिन
- अनजाने : बिना जाने
- यथाशक्ति : शक्ति के अनुसार ।
#SPJ2
Similar questions