Hindi, asked by httpgoldy, 11 months ago

(घ) किसी दूसरे विद्यालय के साथ हॉकी मैच आयोजित करने का अनुमति
माँगते हुए प्रधानाध्यापिका/प्रधानाध्यापक को पत्र लिखिए।

Answers

Answered by sudhakarrajamsd781
5

Answer:

Explanation:

सेवा में ,

प्रधानाचार्य महोदय ,

महात्मा गाँधी स्मारक विद्यालय ,

नयी दिल्ली

विषय - फुटबॉल खेलने की अनुमति के लिए

महोदय ,

सविनय निवेदन यह है कि हमारे विद्यालय की फुटबॉल मैच खेलने के लिए,नेहरु स्मारक विद्यालय के साथ एक मित्रतापूर्ण मैच खेलना चाहती है .हमने उनसे इस मैच के विषय में बातचीत की थी ,उन्होंने हमें अपनी ओर से आगामी रविवार को अपने विद्यालय के मैदान में मैच खेलने हेतु स्वीकृति प्रदान की है .  

आशा है कि आप हमारा उत्साह वर्धन करते हुए इस मैच हेतु अनुमति प्रदान करेंगे .  

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्रा

अनुष्का रॉय

कक्षा - १० ब

दिनांकः ११/०४/२०१८

ur profile pic is awesome plzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzz mark me as the brainliast

Similar questions