(घ) कहानी का शीर्षक 'पंच परमेश्वर' ही क्यों रखा गया है?
-
Answers
Answer:
पंच परमेश्वर’ शीर्षक कहानी प्रेमचंद की सर्वश्रेष्ट कहानियों में से एक है | इस कहानी में प्रेमचंद्र जी ने यह दिखलाया है की उत्तरदायित्त्व आ जाने से मनुष्य अपनी व्यक्तिगत परिधियों से ऊपर उठ जाता है |
प्रस्तुत कहानी में हम प्रेमचंद्र जी के आदर्शोन्मुख यथार्थवाद की सफल अभिव्यक्ति पाते है | इसमें लेखक का उद्देश्य यह दिखलाना है की जब न्याय करने के लिए किस व्यक्ति को पंच परमेश्वर मनोनीत किया जाता है
, तो यह व्यक्ति अपने व्यक्तिगत स्वार्थों को भूल जाता है और उसकी वाणी में ईश्वर का वास होता है | कहानीकार ने इसी तथ्य को दर्शाने के लिए ‘पंच परमेश्वर’ शीर्षक मनोरंजक कहानी की रचना की है |
कहानी का मूल उद्देश्य इस तथ्य का प्रतिपादन करना है की पांच परमेश्वर का वास होता है और पंच की वाणी परमेश्वर की वाणी होता है | कहानी में जुम्मन शेख और अलगू चौधरी, जो एक-दूसरे के मित्र है, एक-दूसरे के अलग-अलग झगड़े में पंचायत करने के लिए चुने जाते है
Explanation:
plz mark as brainlist