Hindi, asked by baidwanjujhar, 3 months ago

--, घ) खाने आदि का बुलावा​

Answers

Answered by aarithvc
0

answer :

बुलाविद

उत्तर

है

Answered by franktheruler
0

खाने आदि का बुलावा : न्योता , निमंत्रण , आमंत्रण

  • निमंत्रण का अर्थ है किसी उत्सव या शादी ब्याह में बुलाना ।
  • निमंत्रण का वाक्य प्रयोग :
  • राजू की शादी होने वाली थी। घर में धूम मची हुई थी। सभी लोग तैयारियों में लगे हुए थे। शादी के कार्ड भी छप गए। अब राजू के माता पिता को सभी को निमंत्रण देना था।
  • राजा कौशिक के दरबार में कवि सम्मेलन था। राजा ने राज्य के सभी महान कवियों को निमंत्रण दिया था।
  • रश्मि के विद्यालय में वार्षिक उत्सव की तैयारियां चल रही थी। रश्मि ने भी नृत्य में भाग लिया था। कोई नाटक करने वाला था। किसी ने गाना गाने की तैयारी की । वार्षिक उत्सव में खाने पीने की भी अच्छी व्यवस्था की गई थी विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विशेष अतिथि के रूप में उस क्षेत्र के महापौर को निमंत्रण दिया था।

#SPJ3

Similar questions