Hindi, asked by kaartikrocks, 3 months ago

घ) 'लोहा इस्पात बन जाता है' कथन का आशय है :
i) दुर्बल सबल बन जाता है
ii) बलहीन बलवान बन जाता है
iii) सबल अति प्रबल बन जाता है
iv) निर्बल प्रबल बन जाता है​

Answers

Answered by pinkypearl301
0

Answer:

लोहा-इस्पात उद्योग को आधारभूत उद्योग कहा जाता है।

Explanation:

  • 'लोहा स्टील बन जाता है' कथन का अर्थ यह है कि लोहे को धीरे-धीरे कमजोर करके, इसे अंततः एक मजबूत धातु में बदला जा सकता है। लोहे को मजबूत बनाने से यह बहुत मजबूत बन सकता है।
  • लोहा-इस्पात उद्योग लोहा-इस्पात उद्योग एक महत्त्वपूर्ण उद्योग है। इस उद्योग के बिना अन्य उद्योगों का विकास सम्भव नहीं है अतः इस उद्योग को आधुनिक उद्योगों का मेरुदण्ड कहा जाता है। लौह-अयस्क से कई चरणों में इस्पात का निर्माण होता है। इस्पात को मिलाकर कई मिश्र धातुओं का निर्माण किया जाता है।
  • यह आधुनिक औद्योगिक ढाँचे का आधार और राष्ट्रीय शक्ति का मापदण्ड है। लोहा-इस्पात उद्योग का उपयोग मशीनें, रेलवे लाइन, यातायात के साधन, रेल-पुल, जलयान, अस्त्र-शस्त्र एवं कृषि-यन्त्र आदि बनाने में किया जाता है। इसीलिए लोहा-इस्पात उद्योग को आधारभूत उद्योग कहा जाता है।

#SPJ3

Similar questions