(घ) मूल्यपरक प्रश्न:-
कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्कूल
खुलने पर आप किन-किन चीजों का ध्यान रखेंगे
अपने विचार 5 से 6 पंक्तियों में लिखें।
Answers
Answer:
Sabse phle hm sbhi ko mask phnna bahut zaruri hai.
Hme aapne hatho ko lagatar dhona hai.
Hme kuch chuhne ya lene se phle aapne hatho ko sanitize krna hoga.
Hme tay ki gyi duri ko bnaye rkhna hoga.
Hme aapne aap ko svasthya rkhna hoga
Explanation:
Hope It will help you and mark me as brainiliest
Answer:
बार-बार चेहरे पर हाथ लगाने के लिए मना करें और इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके न होने पर भी वे इन सभी बातों का ख्याल रखें, जैसे स्कूल में...
बेंच या कुर्सियों को हाथ लगाने के बाद हाथों को सैनिटाइज करें।
छींकते या खांसते समय मुंह पर टिशू रखें और इसका इस्तेमाल करने के बाद इसे डस्टबिन में डालें।जुकाम या खांसी से पीड़ित साथी से करीब 2 मीटर की दूरी रखें।
वॉशरूम का इस्तेमाल करने पर गेट को खोलने का तरीका सिखाएं। सीधे हाथों से न खोलते हुए कोहनी का सहारा लें।
स्कूल से घर में आने पर अपने जूते-मोजों को बाहर ही उतारें और बिना किसी चीज को छुएं सीधे नहाने जाएं। उसके बाद ही परिवार के संपर्क में आएं।
स्कूल से आने के बाद पेन और पेंसिल को रोज साफ करें।