'घूनी' किसे कहते है ?
Answers
Answered by
0
Answer:
it is a food nae ghuni
bro plz mark as brainlist
Answered by
4
धूनी रमाने का अर्थ है कि एक सन्यासी या साधक ने अपनी साधना पूरी कर ली है और अब वह एक जगह अपनी तपस्थली बना कर वहां अपनी धूनी अर्थात धूनी कुंड बना लेता है । इस धूनी कुंड में सदैव धूनी जलती रहती है और साधक अपनी प्राप्त सिद्धियो के लिए इस कुंड में आहुति देता रहता है, इससे उसकी शक्ति जागृत होती है, और उस स्थान पर उसकी शक्ति का एक पुंज बन जाता है। इसी कुंड की राख में उसकी शक्ति के पुंज भी होते हैं, इसीलिए वह यह राख न केवल अपने शरीर पर लगता है अपितु उसके पास आने वाले श्रद्धालु लोगो को भी प्रसाद स्वरुप वही राख देता है। साधक के देह छोड़ने के बाद भी उसकी धूनी एक पीठ या जागृत पीठ का रूप ले लेती है और बाकी
साधको के लिए साधना का केंद्र बन जाती
है।
आशा है कि आप समझ गए होंगे
Similar questions