Science, asked by ikram07342, 2 months ago

घ) निम्न में कौन विभवान्तर को प्रदर्शित करता है
--
1)
किया हुआ कार्य / धारा X समय
ii) किया हुआ कार्य X आवेश
ii) किया हुआ कार्य समय धारा
iv) किया हुआ कार्य आवेश X समय​

Answers

Answered by amitpanwar9400
1

Answer:

2

Explanation:

किन्हीं दो बिन्दुओं के विद्युत विभवों के अंतर को विभवान्तर (पोटेन्शियल डिफरेन्स) या 'वोल्टता' (voltage) कहते हैं। दूसरे शब्दों में, इकाई धनावेश को एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने में किए गए कार्य को उन दो बिन्दुओं के बीच का विभवान्तर कहते हैं। विभवान्तर को वोल्टमापी द्वारा मापा जाता है। वोल्टता, किसी स्थैतिक विद्युत क्षेत्र के द्वारा, विद्युत धारा के द्वारा, किसी समय के साथ परिवर्तनशील चुम्बकीय क्षेत्र के कारण या इनमें से किसी दो या अधिक के कारण पैदा होता है।

Similar questions