Hindi, asked by sharmaarshita2007, 1 month ago

(घ)
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखें-
विद्यार्थियो में अनेक बुराइयाँ कुसंगति के प्रभाव से ही उत्पन्न होती हैं । जो विद्यार्थी पहले पढ़ने में खूब रुचि लेता था, वह
अब सिनेमा देखने में मग्न है। निश्चय ही यह कुसंगति का प्रभाव है। शुरू में उसे कोई विद्यार्थी सिनेमा दिखाना आरंभ
करता है, बाद में उसे सिनेमा देखने की आदत पड़ जाती है। यह हालत धूम्रपान करने वालों की भी होती है। जब उन्हें एक
बार धूम्रपान की आदत पड़ जाती है, तब वह छूटने का नाम नहीं लेती। शुरू में लोग शौकिया तौर पर बीड़ी-सिगेरट पीना
आरंभ कर देते हैं। अंत में उसके आदी बन जाते हैं और लाख यत्न करने पर भी उससे पीछा नहीं छुड़ा पाते।
1. विद्यार्थियों में अनेक बुराइयाँ कैसे आ जाती हैं ?
2. सिनेमा देखने में मग्न होने का क्या परिणाम होता है?
3. धूम्रपान की आदत कैसे पड़ जाती है ?
4. इस गद्यांश का कोई उपयुक्त शीर्षक लिखिए।​

Answers

Answered by seemaguptagupta8344
0

Answer:

अपठित’ गद्यांश या पद्यांश का अर्थ है- जो पहले पढ़ा गया न हो। अपठित गद्यांश या पद्यांश पाठ्यपुस्तकों से नहीं लिए जाते। ये ऐसे गद्यांश या पद्यांश होते हैं जिन्हें छात्र पहले कभी नहीं पढ़ा होता। इस प्रकार के गद्यांश-पद्यांश देकर छात्रों से उन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर पूछे जाते हैं। इन प्रश्नों का उत्तर देने के लिए अनुच्छेद को दो-तीन बार पढ़ना चाहिए। इसके बाद अनुच्छेद के नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर अपने शब्दों में लिखने चाहिए। भाषा स्पष्ट और शुद्ध होनी चाहिए।

उदाहरण ( उत्तर सहित)

1. संसार में शांति, व्यवस्था और सद्भावना के प्रसार के लिए बुद्ध, ईसा मसीह, मुहम्मद चैतन्य, नानक आदि महापुरुषों ने धर्म के माध्यम से मनुष्य को परम कल्याण के पथ का निर्देश किया, किंतु बाद में यही धर्म मनुष्य के हाथ में एक अस्त्र बन गया। धर्म के नाम पर पृथ्वी पर जितना रक्तपात हुआ उतना और किसी कारण से नहीं। पर धीरे-धीरे मनुष्य अपनी शुभ बुधि से धर्म के कारण होने वाले अनर्थ को समझने लग गया है। भौगोलिक सीमा और धार्मिक विश्वासजनित भेदभाव अब धरती से मिटते जा रहे हैं। विज्ञान की प्रगति तथा संचार के साधनों में वृद्धि के कारण देशों की दूरियाँ कम हो गई हैं। इसके कारण मानव-मानव में घृणा, ईष्र्या वैमनस्य कटुता में कमी नहीं आई। मानवीय मूल्यों के महत्त्व के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का एकमात्र साधन है शिक्षा का व्यापक प्रसार।

Explanation:

please mark me as brainlist answer

Similar questions