(घ) निम्नलिखित पंक्तियों की सप्रसंग व्याख्या कीजिए : 1. गाते थे खग कल-कल स्वर से, सहसा एक हंस ऊपर से, गिरा बिद्ध होकर खग-शर से हुई पक्ष की हानी। करुणा भरी कहानी।
Answers
Answered by
1
Answer:
f ach nhi krt ah g teacher sadyas and sakshi
Answered by
3
दी गई पंक्तियों की सप्रसंग व्याख्या निम्न प्रकार से की गई है।
संदर्भ - प्रस्तुत पंक्तियां " मां ! कह एक कहानी " कविता से ली गई है, कवि है मैथिलीशरण गुप्त ।
प्रसंग - एक शिकारी जब हंस को बाण मारता है तो हंस गिर जाता है। इसका प्रस्तुतीकरण मार्मिक ढंग से किया गया है।
व्याख्या
उस दिन प्रातः काल पक्षी कल कल की आवाज़ में गा रहे थे, अचानक ही एक हंस आकर गिरा, हंस को बाण लगा हुआ था, जिस कारण उस हंस का एक पंख भी कट गया था, यह देख बालक राहुल ने कहा कि , " उसकी एक पंख कट गई, यह कहानी तो करुणा से भरी हुई है ।"
Similar questions