घृणा शब्द का वाक्य में प्रयोग
Answers
Explanation:
मैने घृणा से कहा – मुबारक हो ।" - घृणा से शब्द का उपयोग प्रेमचंद ने अपनी कहानी इज्ज़त का ख़ून इस प्रकार किया है. " भाई को खड़ा देखा, तो घृणा से ऑंखें फेर लीं, और कतरा कर निकल गये।" ... " मेहतर और चमार घृणा से कहते आये।"
घृणा शब्द का वाक्य में प्रयोग
घृणा शब्द का वाक्य में प्रयोग इस प्रकार होगा :
शब्द : घृणा
वाक्य प्रयोग : गांधी जी ने कहा है कि पाप से घृणा करो, पापी से घणा मत करो।
वाक्य प्रयोग : समाज में धर्म के आधार पर घृणा बढ़ती जा रही है।
वाक्य प्रयोग : किसी के साथ घृणा नहीं करनी चाहिए, सब के साथ प्रेम का व्यवहार करना चाहिए।
वाक्य प्रयोग : घृणा बैर की बेटी के समान है, क्योंकि जब मन में बैर उत्पन्न होता है तो जिससे बैर होता है उससे घृणा भी उत्पन्न होती है ।
वाक्य प्रयोग : भ्रष्टाचार घृणा करने योग्य कार्य है।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/36340282
शत्रुता को वाक्य में प्रयोग कीजिए
https://brainly.in/question/30045563
अवश्य पर वाक्य बनाओ।