Hindi, asked by anantaggarwal2017, 10 months ago

(घ) प्रधान सचिव ने कहा (कि मैं इस्तीफ़ा देना चाहता हूँ)।
(रखांकित उपवाक्य का भेद लिखिए)​

Answers

Answered by bhatiamona
4

(घ) प्रधान सचिव ने कहा (कि मैं इस्तीफ़ा देना चाहता हूँ)।

इस वाक्य में प्रधान उपवाक्य ‘प्रधान सचिव ने कहा’

और आश्रित उपवाक्य है, कि मैं इस्तीफा देना चाहता हूँ।

यह आश्रित उपवाक्य संज्ञा आश्रित उपवाक्य है।

वो उपवाक्य जिनका अपना कोई स्वतंत्र अर्थ होता है, और जो प्रधान उपवाक्य के साथ एक योजक द्वारा जुड़े रहते हैं, आश्रित उपवाक्य कहलाते हैं। आश्रित उपवाक्य तीन तरह के होते हैं।

संज्ञा आश्रित उपवाक्य — वो आश्रित उपवाक्य जो संज्ञा की तरह कार्य करता है, संज्ञा आश्रित उपवाक्य कहलाता है।

विशेषण आश्रित उपवाक्य — वो आश्रित उपवाक्य जो एक विशेषण की तरह कार्य करता है, संज्ञा विशेषण आश्रित उपवाक्य कहलाता है।

क्रिया-विशेषण आश्रित उपवाक्य — वो आश्रित उपवाक्य जो एक क्रिया-विशेषण की तरह कार्य करता है, संज्ञा विशेषण आश्रित उपवाक्य कहलाता है।

Answered by manjubanjare801
3

Answer:

iska Arth hai sangya avchit upvakya

Similar questions