Hindi, asked by shiva9735, 4 months ago

घ) परस्पर उच-नीच के भार के कारण
4. लेखक के अनुसार राष्ट्र कमजोर क्यों हो रहा है
क) क्षेत्रीयता के शयने के कारण
ख) धर्म के नाम पर आपसी शाही के कारण
ग) राजनीतिक दलों को स्वार्थी प्रवृति के कारण
घा सांप्रदायिक अलगाव देष और घृणा के कारण​

Answers

Answered by shishir303
3

सही उत्तर है...

(घ) सांप्रदायिक अलगाव द्वेष और घृणा के कारण

व्याख्या:✎...

लेखक के अनुसार राष्ट्र कमजोर इसलिए हो रहा है, क्योंकि चारों तरफ सांप्रदायिक अलगाव, द्वेष और घृणा का वातावरण फैला हुआ है। धर्म के नाम पर लोग एक दूसरे से लड़ रहे हैं और एक दूसरे के धर्म के से घृणा करने लगे हैं। जिससे लोगों में एकजुटता का अभाव दिखता है। सबको अपना धर्म श्रेष्ठ लगता है और दूसरे धर्म में कमियां ही कमियां नजर आती हैं। धर्मांध होकर लोग एक दूसरे के प्राण लेने को उतारू हो जाते हैं, जिससे बाहरी तत्व फायदा उठा रहे हैं और राष्ट्र कमजोर हो रहा है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions