Hindi, asked by meenakshianchinmane, 11 months ago

(घ) रहीम के दोहे में सज्जन व्यक्ति की तुलना किससे की गई है? सज्जन व्यक्ति का जीवन में
क्या महत्त्व है?​

Answers

Answered by bhatiamona
8

रहीम के दोहे में सज्जन व्यक्ति की तुलना मोतियों के हार से की गई हैय़ रहीम दास कहते हैं कि जिस तरह मोतियों का हार मूल्यवान और शोभा बढ़ाने वाला होता है, और लोगों को अति प्रिय होता है। लेकिन यदि कभी मोतियों का हार टूट जाये तो मोतियों के हार टूट जाने पर भी लोगों उसे फेंक नहीं देते, बल्कि उसे दोबारा से धागे में पिरोकर पहन लेते हैं। उसी तरह सज्जन व्यक्तियों के रूठ जाने पर भी उस से नाता नहीं तोड़ना चाहिए बल्कि उन्हें बार-बार मनाना चाहिए। रूठे हुए सज्जन व्यक्ति को मनाने में ही समझदारी है, क्योंकि सज्जन व्यक्ति का अपना महत्व होता है। इस तरह रहीम दास ने सज्जन व्यक्तियों की तुलना मोतियों के हार से की है।

Raad more

https://brainly.in/question/12729572

यो रहीम सुख होत है, बढ़त देख निज गोत।

ज्यों बड़री अँखियाँ निरखि, आँखिन को सुख होत ॥

Answered by sandeepkaur89023
4

बीना बैरिश के बादल please mark it brainlist

Similar questions