Hindi, asked by Anonymous, 4 months ago

घास फूस में कौन सा समास है​

Answers

Answered by Banjeet1141
0

Answer:

घास फूस में द्वन्द्व समास है​|

Explanation:

जब दो या दो से अधिक सब मिलकर एक नया शब्द बनता है और सार्थक शब्द बनते हैं उसे  समास कहा जाता है |

समास के दो प्रकार के पद होते हैं-

  • पूर्व पद
  • उत्तर पद

समास के प्रकार -

  • अव्ययीभाव समास सामासिक पद का पूर्व पद प्रधान होता है तथा सामाजिक पद अव्ययी होता है उसे अव्ययीभाव समास कहा जाता है
  • तत्पुरुष समास जिस समास में पूर्व पद विशेषण होने के कारण तथा उत्तर पर विशेष होने के कारण प्रधान होता है वह तत्पुरुष समास कहा जाता है
  • कर्मधारय समास जिस तत्पुरुष समास में समस्त पद समान रूप से प्रधान हो तथा विशेष्य -विशेषण भाव को प्राप्त होता हो उनके लिए वचन भी समान हो वहां कर्मधारय समास होता है
  • द्विगु समाज जिस कर्मधारय समास का पहला पाठ संख्या का बोध कराता हो वह द्विगु समास कहलाता है |
  • द्वंद समास जिस समास में सभी पद प्रधान होता है उसे द्वंद समास कहा जाता है
  • बहुव्रीहि समास जिस समाज में आए पदों को छोड़कर जब किसी अन्य पदार्थ का प्रधानता हो तब उसे बहुव्रीहि समास कहा जाता है इस समास में पदों में कोई भी पद प्रधान नहीं होता |

Read here more-

अच्छाई बुराई में कौन सा समास है

https://brainly.in/question/26143820

पंजाब में कौन सा समास है?

https://brainly.in/question/27734945

Answered by ashutoshkrmgssl
1

Answer:

घास-फूस:- द्वन्द समास

Explanation:

द्वन्द समास:-

  • समास का जिस रूप में प्रथम और वैकल्पिक दोनों पदों का प्रधान होता है, उसे द्वाण्डव समास कहते हैं।
  • वर्तमान (आज और भविष्य), अच्छा-बुरा (अच्छा या बुरा, अच्छा और बुरा), फॉलो-अप, डाउन-ओवर, मिल्क-चक के समान आदि शब्दों के अर्थ के प्रभुत्व के आधार पर विसंगति में दोनों शब्द प्रमुख हैं।
  • इस समुदाय की सहयोगी और हिंदी के मूल सिद्धांतों में छंद और रस अत्यधिक परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।
  • जैसा कि हमने पहले सहयोगी में बताया था कि असमासा के रूप में क्या जाना जाता है।
  • हालांकि, आपके पास समस अव्ययिभाव समास, बहुवृही समास और तत्पुरुष समास भी हैं।

#SPJ3

Similar questions