Hindi, asked by keertisinha8, 4 months ago

घीसा की झोपड़ी किस नदी किनारे थी

नरमदा नदी ​

Answers

Answered by bhatiamona
0

घीसा की झोपड़ी गंगा नदी के किनारे थी।

व्याख्या :

घीसा एक संस्मरण है, इसे महादेवी वर्मा ने अपने जीवन की घटना से प्रेरित होकर लिखा है। इसमें उन्होंने घीसा नामक एक अबोध बालक का वर्णन किया है जो उनकी पाठशाला में उनसे पढ़ने के लिए आता था। घीसा के पिता का बचपन में देहान्त हो गया था  और उसकी माँ दूसरों के घरों में काम करके उसको पालती-पोसती थी। घीसा के इधर-उधर भटकने के कारण उसने लेखिका की पाठशाला में घीसा को पढ़ने के लिये भेजा था।

Similar questions