Environmental Sciences, asked by vimlakunjamvimla, 8 months ago

घास के मैदान के बारे स्थिति तंत्र का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by muditsharma037
0

Answer:

घास पारितंत्र में वृक्षहीन शाकीय पौधों के आवरण रहते हैं जो कि विस्तृत प्रकार की घास प्रजाति द्वारा प्रभावी रहते हैं। घास के साथ कई प्रकार के तृणेतर समूह (द्विबीजपत्री जाति) भी इन क्षेत्रों में पाए जाते हैं, खासकर फली जो नाइट्रोजन व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। विस्तृत ‘प्रेयरी' उत्तरी अमेरिका में है तथा स्टेपी' यूक्रेन और दक्षिण-पश्चिमी रूस में है। ज्यादातर घासस्थलीय क्षेत्र कम वार्षिक वर्षा वाला होता है, जो कि 25-75 सेमी. प्रतिवर्ष के बीच रहती है।

वाष्पीकरण की दर उच्च होने के कारण भूमि शुष्क हो जाती है। घासस्थल में वर्षा इतनी कम होती है कि वनों को विकसित होने में सहायता नहीं मिल पाती, जबकि यह वर्षा मरुस्थल से काफी ज्यादा होती है।

Answered by supreethashetty
0

Explanation:

i think this is the right answer

Attachments:
Similar questions