Hindi, asked by yogndrapankajkheerjh, 5 hours ago

घीसू किस कहानी का पात्र है​

Answers

Answered by bhatiamona
1

‘घीसू’ प्रेमचंद द्वारा लिखित ‘कफन’ में नामक कहानी का पात्र है।

‘मुंशी प्रेमचंद’ द्वारा लिखित ‘कफन नामक’ कहानी में घीसू और माधव मुख्य पात्र हैं। घीसू और माधव कहानी के प्रत्यक्ष और मुख्य पात्र हैं। दोनों पिता-पुत्र हैं लेकिन दोनों बेहद आलसी और कामचोर प्रवृत्ति के हैं। इसी कारण वह अपने पूरे गाँव में बदनाम है। आलसीपन और कमजोरी के कारण वह निर्धन ही रहते हैं और उनकी काहिलपन और निर्धनता ने उन्हें इतना संवेदनहीन बता दी बना दिया है कि उन्हें हर समय केवल अपने खाने की और दारू की ही चिंता रहती है।

घीसू की बहू और माधव की पत्नी बुधिया प्रसव पीड़ा से छटपटा रही थी, लेकिन उन दोनों को उसकी पीड़ा की कोई चिंता नही थी, उन्हें केवल अपने खाने की चिंता थी। बुधिया बाद  तकलीफ से अपनी जान गवाँ बैठती है और घीसू व माधव को इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता। यह कहानी निम्नवर्गीय समाज में निर्धनता के कारण संवेदनहीनता को उजागर करती है।

Similar questions