Hindi, asked by karansinghnagwanshi2, 5 months ago

घीसा कक्षा लगने के पूर्व क्या तैयारी करता था? ​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ घीसा कक्षा लगने से पूर्व अपने कुर्ता धोकर उसे साफ कर, पहन कर और साफ-सुथरे होकर कक्षा में आने की तैयारी करता था। ?

‘महादेवी वर्मा’ द्वारा लिखित “घीसा” कहानी लेखिका के जीवन का संस्मरण है, जिसमें उन्होंने ‘घीसा‘ नामक एक गरीब बालक के विषय में वर्णन किया है, जो उनकी कक्षा में पढ़ने के लिए आता है। वह उनका बहुत आदर सम्मान करता है और उनकी हर बात मानता है। यद्यपि वह बेहद गरीब है लेकिन अपनी सामर्थ्य से अधिक अपने गुरु जी यानी लेखिका के प्रति सम्मान और प्रेम प्रकट करता है। लेखिका जब उसको कक्षा में गंदे कपड़े पहनकर आने पर डॉटती हैं तो वह कपड़े धोकर पहनकर आने की कोशिश करता है, और इसके लिये वह पूरी तैयारी करता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और जानें —▼

गद्यांशो के संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए :और तब अपने स्नेह में प्रगल्भ उस बालक के सिर पर हाथ रखकर मैं भावातिरेक से ही निश्चय हो रही ।उस तट पर किसी गुरु को किसी शिष्य से कभी ऐसी दक्षिणा मिली होगी, ऐसा मुझे विश्वास नहीं,परंतु उस दक्षिणा के सामने संसार में अब तक के सारे आदान-प्रदान फीके जान पङे। (घीसा कहानी-महादेवी वर्मा)  

brainly.in/question/8866468

२. गिल्लू कहानी हमारे स्वभाव में जीव-प्रेम को किस प्रकार विकसित करती है? गिल्लू कहानी  के आधार पर लिखिए । (८० से १०० शब्दों में लिखिए ।)  

brainly.in/question/10397244

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions