Hindi, asked by 919707896227, 1 month ago

घ) सुन्दर श्याम को अपने घर आने का निमंत्रण देते हुए कवायत्री उनसे क्या क्या कहा है​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ सुन्दर श्याम को अपने घर आने का निमंत्रण देते हुए कवयित्री उनसे क्या क्या कहा है?

➲ कवयित्री मीराबाई सुंदर श्याम को अपने घर आने का निमंत्रण देती हुई कहती हैं कि सुंदर श्याम अर्थात कृष्ण के विरह में वह पके हुए पान की तरह पीली पड़ गई हैं। वे कहती हैं कि कृष्ण के उनके घर ना आने के कारण उन पर मूर्छा छा रही है और उनकी हालत बेहोशी जैसी होने लगी है उनका ध्यान-चिंतन तो केवल अपने आराध्य कृष्ण पर ही है। वह किसी दूसरे के विषय में पल-भर भी नहीं सोचती। ऐसी स्थिति में सुंदर श्याम (कृष्ण) को तुरंत उनके घर आना चाहिये और उनके मान-सम्मान की रक्षा करनी चाहिये।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions