Hindi, asked by ayankhan18060, 6 months ago

'घीसा' पाठ गद्य की किस विधा में आता है?
(i) कहानी
(ii) संस्मरण​

Answers

Answered by shishir303
3

सही विकल्प होगा...

✔ (ii) संस्मरण​

व्याख्या :

‘महादेवी वर्मा‘ द्वारा लिखित “घीसा” लेखिका के जीवन का संस्मरण है, जिसमें उन्होंने ‘घीसा‘ नामक एक गरीब बालक के विषय में वर्णन किया है, जो उनकी कक्षा में पढ़ने के लिए आता है। वह उनका बहुत आदर सम्मान करता है और उनकी हर बात मानता है। घीसा एक विधवा स्त्री का बेटा था जिसका पति घीसा के पैदा होने से छह महीने पहले ही हैजे से मर गया था।  वह जमीन पर पेट के बल घिसटता रहता था और अपनी मां के आसपास घूमता रहता था। इसी कारण उसका नाम घीसा पड़ गया था।

Similar questions