Environmental Sciences, asked by sk759brtf, 23 days ago

घास पते खाने वाले और मांस खाने बाले पाँच पाँच जानवरों के नाम

Answers

Answered by shishir303
1

घास पते खाने वाले और मांस खाने बाले पाँच पाँच जानवरों के नाम इस प्रकार है...

घास-पत्ते खाने वाले जानवर...

⒈ गाय

⒉ घोड़ा

⒊ बकरी

⒋ भेड़

⒌ हिरन

⏩ घास पत्ते खाने वाले जानवरों को शाकाहारी जानवर कहा जाता है। ऐसे जानवरों के दाँतों की संरचना वनस्पति आदि को खाने योग्य होती है। इन जानवरों के दाँत उथले एवं सपाट होते हैं, जो वनस्पति को चबाकर खा सकते हैं। ऐसे जानवरों के दाँत माँस को खाने योग्य नही होते। घास-पत्ते खाने वाले शाकाहारी जानवर अहिंसक, शांत एव सीधे-सादे स्वभाव के होते हैं।

माँस खाने वाला जानवर...

⒈ शेर

⒉ चीता

⒊ भेड़िया

⒋ साँप

⒌ तेंदुआ

⏩ मांस खाने वाले जानवरों को मांसाहारी जानवर कहा जाता है। ऐसे जानवरों के दाँतों की बनावट नुकीली होती है, जो मांस को फाड़कर खाने योग्य होती है, इसीलिए ऐसे जानवर  दूसरे जानवरों का शिकार करते हैं। इन जानवरों के दांत नुकीले होते हैं। मांस खाने वाले जानवर स्वभाव से हिंसक एवं उग्र होते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions