घासीराम कोतवाल नाटक में घासीराम की बेटी का क्या नाम है
Answers
Answered by
10
tendulkar........
MARK AS BRANLIST AND Follow me
Answered by
0
घासीराम कोतवाल नाटक में घासीराम की बेटी का नाम है गौरी ।
- घासीराम कोतवाल नाटक के लेखक है विजय तेंदुलकर। इस नाटक में एक ब्राह्मण घासीराम की व्यथा की कहानी दर्शाई गई है।
- घासीराम ब्राह्मणों से अपमानित होता है। व मराठा पेशवा नाना फड़नवीस से उसे सोनी बेटी की शादी का सौदा करना पड़ता है। वह पूना की कोतवाली प्राप्त करने ने कामयाब हो जाता है तथा जिन ब्राह्मणों ने उसका अपमान किया था , उनसे बदला लेने में सफल हो जाता है।
- नाना फडणवीस उसकी बेटी को मार डालता है। अब नाना चाहकर भी नाना से बदला नहीं ले पाता क्योंकि पेशवा अधिक शक्तिशाली है। उल्टे पेशवा नाना फडणवीस घासीराम की ही हत्या करवा देता है।
- इस नाटक का सार यह है कि कैसे सत्ता धारी लोग अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए मासूम लोगो की मजबूरी का लाभ उठाते है व उन्हें पीड़ा देते है। सत्ता लोलूप अपनी हर इच्छा पूर्ति करते है व काम हो जाने पर किसी को कचरे कि तरह नष्ट कर देते है।
#SPJ3
Similar questions