Hindi, asked by astik194, 9 months ago

(घ) सौंदर्य गर्विता वधू कौन है और उसका कंत (पति) कौन है?​

Answers

Answered by begumnoor74
1

Explanation:

कयासों के लंबे दौर के बाद साफ हो गया कि रजनीकांत की बेटी सौंदर्या अब दूसरी शादी करने जा फरही हैं. वो इसी महीने एक्टर-बिजनेसमैन विशगन वंगामुड़ी से शादी करेंगी. शादी के फंक्शन 11 फरवरी को चेन्नई में आयोजित होंगे. शादी की तैयारियां शुरू हैं. चूंकि शादी चेन्नई में है, इसके लिए तमिलनाडु पुलिस से भी मदद मांगी गई है. सौंदर्या ने कोच्चड़ियां और वीआईपी-2 जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है.

8 साल तक साथ में रहने के बाद साल 2016 में दोनों अलग हो गए थे. पहले पति से सौंदर्या को एक बेटा भी है जिसका नाम वेद कृष्ण है. अपनी दूसरी शादी के बारे में सौंदर्या ने जानकारी खुद सोशल मीडिया पर साझा की है, और इस जानकारी के सामने आने के बाद अब फैन्स यह जानना चाहते हैं कि वह शख्स कौन है जिससे सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या दूसरी शादी रचाने जा रही हैं.

कौन हैं सौंदर्या के होने वाले पति विशगन वंगामुड़ी

4 सितंबर,1983 को जन्मे विशगन की उम्र 35 साल है. उनका पूरा नाम विशगन सुलुर वंगामुड़ी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उन्होंने बेंगलुरू की क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल बिजनेस में मास्टर डिग्री ली हुई है.

विशगन एपेक्स लैबोरेटरीज में एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं. एपेक्स लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई स्थित एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है. कंपनी के फाउंडर खुद विशगन के पिता हैं जिनका नाम सुलुर वंगामुड़ी है.

Similar questions