घोसले में बैठी कोयल और पेड़ के बीच में संवाद लिखिए
Answers
.
घोसले में बैठी कोयल और पेड़ के बीच में संवाद |
Explanation:
कोयल : पेड़ तुम कितने अच्छे होl
पेड़: वह कैसे?
कोयल : तुम मुझे मुफ्त में अपनी टहनियों पर रहने देते होl
पेड़: यह तो सदियों से चलता आया है कि पक्षी मेरी टहनियों पर आकर रहते हैं l
कोयल: तुम्हारा बहुत बहुत धन्यवाद अगर तुम ना होते तो मैं अपना घोंसला पता नहीं कहां बनाती l
पेड़: इसमें धन्यवाद वाली कोई बात नहीं हैl यह मेरा सौभाग्य है कि मैं तुम पक्षियों के किसी काम तो आयाl इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है l कोयल बहन तुम्हारी बोली इतनी मधुर है कि मुझे सुनकर बहुत आनंद मिलता है l
कोयल: तुम्हें मेरी बोली इतनी अच्छी लगती हैl
पेड़: हाँ इससे मुझे अच्छा भी लगता है और मेरा अकेले अकेलापन भी दूर होता है l
कोयल: यह तो बहुत अच्छी बात है की हम पक्षी तुम्हारी खुशी का कारण बने |
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210