Hindi, asked by bhuvanharisha, 11 months ago

घी-शक्कर का विग्रह करते हुए समास लिखिए

Answers

Answered by ashamonu08gmailcom
6

Answer:

घी और शक्कर

Explanation:

आशा है उत्तर आपकी मदद करेगा

Answered by payalchatterje
1

Answer:

घी-शक्कर का विग्रह = घी और शक्कर

घी-शक्कर का समास = द्वंद्व समास ।

द्वंद्व समास:

समास का वह रूप जिसमें प्रथम और द्वितीय दोनों पद प्रधान होते हैं उसे द्वन्द्व समास कहते हैं। जैसे: आजकल (आज और कल), अच्छा-बुरा (अच्छा या बुरा, अच्छा और बुरा), आगा-पीछा, नीचे-ऊपर, दूध-रोटी इत्यादि।

पदों के अर्थ की प्रधानता के आधार पर द्वन्द्व समास में दोनों पद प्रधान होते हैं। इस समास का सामासिक पद और / या / अथवा आदि संयोजक शब्दों के लोप कर देने से बनता है। द्वन्द्व के सामासिक पद के दोनों शब्द प्रायः एक दूसरे के विलोम होते हैं, सदैव नहीं।

द्वन्द्व समास के उदाहरण:

कृष्णार्जुन = कृष्ण और अर्जुन

शस्त्रास्त्र = शस्त्र और अस्त्र

शीतातप = शीत या आतप

यशापयश = यश या अपयश

शीतोष्ण = शीत या उष्ण

सुरासुर = सुर या असुर

धर्माधर्म = धर्म या अधर्म

जलवायु = जल और वायु

अन्न-जल = अन्न और जल

दाल-रोटी = दाल और रोटी

अपना-पराया = अपना या पराया

Similar questions