Economy, asked by kamalqb, 11 months ago

घाटे में कटौती के विषय पर विमर्श कीजिए।

Answers

Answered by deepaliguptab1
0

घाटे में कटौती के विषय पर विमर्श

जब सरकार राजस्व प्राप्ति से अधिक व्यय करती है,तो इस स्थिति को बजटीय घाटा कहते है | इस घाटे की पूर्ति के लिए कई उपाय किये जाते है , जिनका किसी अर्थव्यवस्था पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है |  

  • सरकारी बजट में घाटे के निम्नलिखित उपायों द्वारा कम किया जा सकता है  
  • पहले से काम कर रहे क्षेत्र से विनिवेश करके |  
  • सरकार सार्वजानिक क्षेत्र के उद्यमो में शेयरों के विक्रय द्वारा अपनी प्राप्तियों को बढ़ा सकती है  
  • करों को बढ़ा देना चाहिए | सरकार अपनी प्राप्तियां बढ़ाने के लिए योजना बना सकती है | सरकारी  प्राप्तियां करों की दर बढ़कर अथवा नए क्र लगाकर भी बधाई जा सकती है |  
  • सरकार अपने व्यय को कम करने के लिए सरकार निजी क्षेत्रो को पूंजीगत परियोजनाओ के लिए प्रोत्साहित क्र सकती है

Know More

Q.1.- घाटे का बजट क्या होता है?  अथवा  घाटे के बजट से आप क्या समझते हैं?

Click here- https://brainly.in/question/13859927

Answered by Priatouri
0

घाटे में कटौती करने के लिए दो मुख्य विधियां अपनाई जा सकती हैं |

Explanation:

घाटे में कटौती करने के लिए दो मुख्य विधियां अपनाई जा सकती हैं:

करों में वृद्धि: सरकार अपना राजस्व बढ़ाने के लिए प्रत्यक्ष करो पर अधिक निर्भर रहती है। इसका प्रभाव समान रूप से सभी आय वर्ग के लोगों पर पड़ता है।

व्यय में कमी: सरकार अपने खर्चों में कमी कर सरकारी घाटे की पूर्ति कर सकती है। सरकार अपने व्यय में कमी करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यकलापों को उचित ढंग और सुशासन के जरिए संचालित कर कर सकती है।

और अधिक जानें:

उत्पादन से क्या आशय है?

brainly.in/question/13846481

Similar questions