Hindi, asked by mansuriuzair06, 8 months ago

घृतकुमारी के क्या लाभ​

Answers

Answered by monikamondokar
1

Explanation:

घृतकुमारी का गूदा घावों को भरने के लिए सबसे उपयुक्त औषधि है। रेडिएशन के कारण हुए गंभीर घावों पर इसके प्रयोग से बहुत ही अच्छा फायदा मिलता है। आग से जले हुए अंग पर एलोवेरा के गूदे को लगाने से जलन शांत हो जाती है। इससे फफोले नहीं होते हैं।

Answered by Anonymous
2

Answer:

एलोवेरा के फायदे वजन घटाने में

एलोवेरा का सेवन करने से आप अपने वजन को कम करने में मदद कर सकता है. एलोवेर जैल को डिटॉक्सिफाइंग, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सिडेंट गुणों के लिए जाना जाता है. यह प्रतिरक्षा और पाचन को बढ़ावा देने के लिए भी जाना जाता है, जो अप्रत्यक्ष रूप से वजन घटाने में मदद कर सकता है.

Explanation:

MARK ME AS A BRAINLEIST

AND FOLLOW ME AND THANKS MY ANSWER PLEASE

Similar questions