घुटनों पर पड़ी है नदी चादर -सी।",में 'सी'किसका सूचक है?
Answers
➲ घुटनों पर पड़ी है नदी चादर-सी, में 'सी' चादर रूपी नदी का सूचक है।
⏩ ‘शाम-एक किसान’ कविता में कवि कहता है, कि..
आकाश का साफा बाँधकर
सूरज की चिलम खींचता
बैठा है पहाड़,
घुटनों पर पड़ी है चादर सी,
पास ही दहक रही है
पलाश के जंगल की अँगीठी
अँधकार दूर पूर्व में
सिमटा बैठा है भेड़ों के गल्ले सा।
अर्थात कवि ने शाम के दृश्य का वर्णन करने के लिए प्रकृति के रूपको मानवीय रूप में प्रस्तुत किया है। कनि कहता है कि पहाड़ इस तरह दिखाई दे रहा है, जैसे कोई किसान बैठा हो। और उस पहाड़ यूपी किसान में सिर पर आकाश रूपी साफा बांध लिया है। लाल सूरज ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे वह किसान चिलम पी रहा हो। पहाड़ के निकट बहती हुई नदी ऐसी प्रतीत हो रही है, जैसे किसान ने घुटनों तक चादर ओढ़ रखी हो। वहीं पास में फ्लाश के फूलों के जंगल इस तरह प्रतीत हो रहे हैं, जैसे वहाँ कोई आँधी चल रही हो। उधर पूर्व दिशा में अंधकार ऐसा सिमट गया है,जैसे भेड़ अपने झुंड में सिमट जाती हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○